जयपुर। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आगामी 9 व 10 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे विश्व इतिहास के सबसे बड़े लर्निंग एंड मोटिवेशनल फेस्ट जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन बिना बायो ब्रेक के, बिना पानी पिये, बिना कुछ खाये, बिना बैठे 100 से अधिक विषयों पर 30 घंटे की नॉन स्टॉप स्पीच देंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रगति की समीक्षा के लिए जयपुर शहर की 150 से अधिक नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति में होटल ग्राण्ड सफारी में भव्य मीटिंग आयोजित की गई।
कार्यक्रम के चीफ डायरेक्टर प्रमोद जैन पहाडियाँ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है – “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत।” छात्रों, प्रोफेशनल्स, महिलाओं, उद्यमियों और समाज के हर वर्ग को सेल्फ डिस्कवरी, माइंडसेट मास्टरी, अपस्किलिंग, अनस्टोपेबल ग्रोथ की स्किल्स सिखाना है, स्किल्स और लर्निंग के माध्यम से राष्ट्र निर्माण को नई गति देना।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 250 से अधिक अति विशिष्ट लोगों की टीम बनाई गई है, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। साथ मीटिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिये कार्यक्रम की वेबसाइट भी लांच की गई।
कार्यक्रम डायरेक्टर दिनेश जैन बज ने जानकारी दी कि 50 प्रतिशत से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं और शेष सीटों की ऑनलाइन व ऑफ बुकिंग जारी है। इसके लिए 15 विभिन्न कमेटियों को गठन किया गया है – जिसमें वेलकम, वेन्यू व सिक्योरिटी, टेक्नीकल, ब्रांडिंग, फोटो व विडियो, रजिस्ट्रेशन, सिटींग अरेंजमेंट, फूड मैनेजमेंट, सेल्फी व अन्य कांटेस्ट, मीडिया, सेलिब्रेशन, लॉजिस्टिक आदि समितियों का गठन किया गया है।
इस आयोजन को देशभर की 700 से अधिक संस्थाओं का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो इसे एक विश्व स्तरीय कार्यक्रम बनाएगा। सारी तैयारियों के हर क्षेत्र के एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । श्रोता भी 9 घंटे या उससे अधिक समय तक स्पीच सुनकर विश्व कीर्तिमान बना सकते हैं, यह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में 9588838868 नम्बर पर मिस्ड कॉल करके नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।




















