जयपुर। ज्ञान विहार वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘ज्ञानसेतु’ थीम पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि कनिष्क शर्मा रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक एवं संस्कारात्मक प्रयासों को अनुकरणीय बताया।
प्राचार्या रीता तनेजा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस सफलता के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
वार्षिकोत्सव के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, योग प्रदर्शन और प्रेरक लघु नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लघु नाटक के माध्यम से ‘ज्ञानसेतु’ थीम को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया गया, जबकि योग प्रस्तुति ने अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। समारोह ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्सव मनाया, बल्कि शिक्षा को जीवन से जोड़ने वाले ‘ज्ञानसेतु’ की सार्थक झलक भी प्रस्तुत की।




















