जिम संचालक के साथ मारपीट और लूटपाट

0
224

जयपुर । मानसरोवर थाना इलाके में जिम में मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस अनुसार जिम मालिक रोहित चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मानसरोवर के मांग्यावास में अपने दोस्त बैधनाथ गुर्जर के साथ स्काय फिटनेस जिम चलाता है। रविवार को आधा दर्जन से अधिक लोग जिम में आए और दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने जिम में तोड़फोड़ की। वहीं जिम में रखे हुए पैसे और एक सोने की चैन लूट कर ले गए। उनके साथ नवरत्न पूनिया व जीवराज नाम के युवक थे। इनके कहने पर उन लड़कों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। बदमाशों ने साथ में लाए हुए लाठी, डंडो और सरिये से मारपीट करना शुरू कर दिया। चीखे सुनते ही वैधनाथ गुर्जर बाहर निकला तो उसके ऊपर भी सरिये व डंडो से मारपीट करना शुरू कर दी।

इसी दौरान बदमाशों ने रूम में रखे हुए 1 लाख 92 हजार रुपए सहित एक सोने की चौन लूट ली। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से भाग छूटे। पीड़ित ने लूटपाट और मारपीट करने वाले युवकों के साथ उनका कोई पुरानी रंजिश नहीं हैं। इन लोगों ने केवल लूट के लिए यह वारदात की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here