आदतन अपराधी वैभव ओझा की हिस्ट्रीशीट ओपन कर कसा शिकंजा

0
200

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधी पर सतत निगरानी रखे जाने के लिए आदतन अपराधी वैभव ओझा की हिस्ट्रीशीट ओपन कर शिकंजा कस दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जिले भू माफिया, मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी, हत्या, लूट डकैती नकबजनी चोरी, जमीनों पर अवैध कब्जे करना, मारपीट करना, धोखाधड़ी, जैसे संगीन एवं गंभीर प्रकृति के अपराध में शामिल अपराधियों की डिटेल विवरण तैयार कर इन अपराधियों को चिन्हित कर अंकुश लगाने विधिवत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके चलते पुलिस थाना करधनी के सक्रिय अपराधी वैभव ओझा निवासी बेनाड रोड थाना करधनी जयपुर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, लडाई झगडा, एन. डी. पी. एस एक्ट जैसे अपराधों में शामिल होने पर अपराधी को चिन्हित कर अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधी पर सतत निगरानी रखे जाने के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस सक्रिय अपराधी पर पुलिस थाना करधनी में चार प्रकरण दर्ज है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों करधनी थाने इलाके में कुछ आपराधिक लोगों ने रंजिश वंश वैभव ओझा पर फायरिंग की। जिसमें वैभव ओझा घायल हुआ। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वैभव ओझा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा ड्रग्स, हथियार तस्करी में शामिल आपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रहा है। इस कारण अपराधी की हिस्ट्रीशीट ओपन की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here