ऑनलाइन कार बेचने के लिए किया था सम्पर्क, देखने के बहाने किया कार को पार

0
314

जयपुर। एक युवक ने ऑनलाइन कार बेचने के लिए सम्पर्क किया था। आरोपी ने उसे कार देखने के लिए बुलाया। कार चैक करने के बहाने आरोपी लेकर फरार हो गए। इस सम्बंध में पीडित ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शिव नगर सुशांत सिटी निवासी अरूण खण्डेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसने ओएलएक्स पर कार बेचने के लिए संपर्क किया था। कार देखने के लिए उसे अक्षयपात्र चौराहा जगतपुरा बुलाया। सौदा तय करने के बाद चलाकर चैक करने के बहाने बदमाश कार लेकर फरार हो गया। आरोपी और पीडित सबसे पहले दुर्गापुरा में मिले थे और गाडी को मिस्त्री को दिखाने के लिए अक्षयपात्र लेकर आए थे।

जांच अधिकारी एएसआई कैलाश ने बताया कि पीडित ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर ही संपर्क किया था। पीडित ने आरोपी के जिस नम्बरों से बात की थी वे नम्बर चोरी के निकले। इन नम्बरों को लेकर पहले से गुमशुदगी दर्ज है। इस मामले में आरोपी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा ओएलएक्स से भी आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here