पुलिस पर फायरिंग के मामले में आरोपी की तलाश में जुटी आधा दर्जन टीमें

0
157

जयपुर। बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रामनगरिया थाना इलाके में बदमाश ने फायरिंग कर दी थी। फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आधा दर्जन टीमों का गठन किया है। टीमें दौसा, सवाई माधोपुर सहित अन्य स्थानों पर छापा मार रही है। यहां पर बजाज नगर थाना पुलिस लोकल थाना पुलिस के साथ लोकेशन के आधार पर बदमाश को पकड़ने गई थी।

गौरतलब है कि 17 मई को एक युवती ने योगेंद्र शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में बजाज नगर थाना पुलिस रविवार को पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर रामनगरिया थाना इलाके में गई थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस एक मकान के बाहर पहुंची और मकान का दरवाजा खटखटाया।

दरवाजा खटखटाते ही एक युवक बाहर निकला और पुलिस को देखकर उसने फायर कर दिया। गोली कांस्टेबल राम अवतार के हाथ को छू कर निकल गई। इससे कांस्टेबल चोटिल हो गया। फायरिंग के बाद बदमाश दीवार फांदकर कूदा और मौके से कार लेकर फरार हो गया। हमले में कांस्टेबल राम अवतार बाल बाल बच गया। पुलिस आरोपी संदीप राज शर्मा की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here