जेएलएफ में दिव्यांग लोगों द्वारा निर्मित हैंडमेड प्रोडक्टस ने खींचा विजिटर्स का ध्यान

0
257

जयपुर। दिव्यांग लोगों के जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित यूनिट ‘आदि उजाला’ द्वारा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 17वें संस्करण में हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। आदि (एक्शन फॉर एबिलिटी डवलपमेंट एंड इन्कलूजन) फाउंडेशन , जो कि 45 वर्षों से दिव्यांग लोगों के साथ काम कर रहा है, ने ‘उजाला’ नाम से एक यूनिट की स्थापना की है। उजाला मुख्य रूप से दिव्यांग लोगों के लिए रोजगार ढूंढने में मदद करने पर केंद्रित है, जिसमें वे दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का कौशल और प्रशिक्षण देते हैं।

उजाला के सदस्यों द्वारा जेएलएफ में प्रदर्शित हस्तनिर्मित उत्पादों में हैंडबैग, रैपिंग शीट, ज्वैलरी बॉक्स, बुकमार्क्स, इंप्रेशन डायरी, कपड़े के बैग, यूटिलिटी बॉक्स, मग्स आदि उत्पाद शामिल हैं।

गौरतलब है कि आदि दिल्ली-एनसीआर में समुदाय-आधारित सेवा वितरण कार्यक्रम और अभिनव केंद्र-आधारित कार्यक्रम चलाता है। इसने कार्यशालाओं के माध्यम से 20,000 से अधिक लोगों को जागरूक किया है, 3500 शिक्षकों, विशेष शिक्षकों और थेरेपिस्ट्स को प्रशिक्षित किया है। उनके प्रयासों से, 600 से अधिक दिव्यांग लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। आदि घर, समुदाय और बड़े समाज में समावेशन की सुविधा के लिए काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here