जयपुर। करुणा और सामाजिक दायित्व की मिसाल पेश करते हुए हंसराज सैनी एवं फिट नारी (सरिता सैनी) ने निवारू कच्ची बस्ती के जरूरतमंद परिवारों के बीच दिवाली उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस पहल का उद्देश्य उन परिवारों तक खुशियाँ पहुंचाना था,जो आर्थिक तंगी के कारण पर्व को पूर्ण रूप से नहीं मना पाते। कार्यक्रम के दौरान मिठाइयां, वस्त्र और आवश्यक वस्तुएँ बाँटी गईं, जिससे बस्ती में हर्ष और उल्लास का माहौल छा गया।इस अवसर पर हंसराज सैनी ने कहा कि “दिवाली का वास्तविक अर्थ दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने में है।” वहीं फिट नारी (सरिता सैनी) ने कहा कि “समाज में करुणा और महिला सशक्तिकरण ही हर पर्व का असली संदेश है।”
कच्ची बस्ती के निवासियों ने इस पहल के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह दिवाली उनके लिए यादगार बन गई। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक रहा कि जब हम एक-दूसरे का साथ देते हैं, तो त्योहार की रौशनी और भी प्रखर हो जाती है।