जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने टोवो क्लब पर कार्रवाई करते हुए आठ पेटी शराब बरामद की है। साथ ही अवैध रूप से शराब रखने वाले हार्डकोर अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस जानकारी के अनुसार क्लब में अवैध रूप से शराब रखी हुई थी, जिसे क्लब में आने वाले लोगों को परोसा जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने गंगा जमुना न्यू सांगानेर रोड स्थित टोवो क्लब पर दबिश मारी। जिस पर मौके से अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें मिलीं। मौके से हार्डकोर अपराधी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसी संगीन धाराओं में कुल नौ मामले दर्ज हैं।आरोपित से अवैध शराब भंडारण के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं अन्य संदिग्ध गजेन्द्र गुर्जर, मनीष गौतम से भी पूछताछ की जाएगी।