न्यू ईयर पार्टी में युवक पर जानलेवा हमला करने वाला हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर दानिश गिरफ्तार

0
50
Hardcore history-sheeter Danish arrested.
Hardcore history-sheeter Danish arrested.

जयपुर। नए साल के जश्न के दौरान विधायकपुरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगंज क्षेत्र के कुख्यात हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर दानिश उर्फ भौंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 31 दिसंबर की रात गर्लफ्रेंड के कहने पर एक क्लब में पहुंचकर अपने साथियों के साथ युवक पर हमला कर दिया था। इस घटना में युवक के सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज एसएमएस अस्पताल में जारी है।

डीसीपी जयपुर साउथ राजर्षि राज ने बताया कि एक जनवरी को पीड़िता ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने दोस्त के साथ सोशल वाइब क्लब में न्यू ईयर पार्टी मनाने गई थी। इसी दौरान एक अन्य युवती ने फोन कर अपने दोस्त दानिश को क्लब में बुला लिया। क्लब में पहुंचते ही दानिश ने बदतमीजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद वह अपने दो-तीन साथियों के साथ दोबारा क्लब पहुंचा और युवती के दोस्त के साथ जमकर मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में थाना विधायकपुरी में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सोशल वाइब क्लब पहुंची।

मौके पर भारी भीड़ के बीच दानिश अपने साथियों के साथ मारपीट करता मिला। जिसे हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल काबू में ले लिया गया। हालांकि उसके अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

आरोपित दानिश उर्फ भौंट एक शातिर और कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ जयपुर शहर में मारपीट, डराने-धमकाने और अवैध हथियार रखने सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले भी जेल से छूटने के बाद आरोपी द्वारा जश्न के दौरान फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस आरोपियों के फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here