जयपुर की हर्षिता राज ने जीता आईफा डांस मेनिया, नोरा फतेही संग करेंगी परफॉर्म

0
252
Harshita Raj from Jaipur won IIFA Dance Mania
Harshita Raj from Jaipur won IIFA Dance Mania

जयपुर। प्रतिभाशाली डांसर हर्षिता राज ने आईफा डांस मेनिया का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बड़ी जीत के साथ उन्हें बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) में परफॉर्म करने का सुनहरा मौका मिला है।

हर्षिता राज ने इस प्रतियोगिता में पांच सौ प्लस से ज्यादा वोट हासिल कर सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस और मेहनत ने उन्हें इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में विजेता बना दिया।

अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर हर्षिता राज ने कहा कि सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स (आईफा) 2025 डांस मेनिया प्रतियोगिता में चयनित होना उनके लिए बहुत बड़ी और शानदार उपलब्धि है। नोरा फतेही के साथ डांस करना हमेशा से उनके लिए एक सपने जैसा रहा है और अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है।

आईफा डांस मेनिया एक प्रतिष्ठित मंच है जो देशभर के बेहतरीन डांस टैलेंट को पहचान दिलाने का काम करता है। इस खिताब को जीतकर हर्षिता ने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून और मेहनत सच्ची हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

उनकी इस उपलब्धि ने न केवल जयपुर का मान बढ़ाया है। बल्कि देशभर के उभरते डांसर्स के लिए भी प्रेरणा का काम किया है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है। जब हर्षिता आईफा अवार्ड्स में नोरा फतेही के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here