हार्वेस्ट कंपनी सोशल मीडिया ऐप और डिजिटल करेंसी की हुई लॉन्चिंग

0
1484
Harvest Company social media app and digital currency launched
Harvest Company social media app and digital currency launched

जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार को टोंक रोड स्थित अटलांटिस बैंक्वेट में हार्वेस्ट कंपनी नामक सोशल मीडिया ऐप और डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता प्रिंस सैनी ने एप्लीकेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक एआई टेक्नोलॉजी बेस्ड एप्लीकेशन है। जिसमें यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।

आम तौर पर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट बना सकता है, जबकि इस एप्लिकेशन पर एक व्यक्ति एक ही अकाउंट बना सकता है और उपयोग कर सकता है। यूजर के अलावा कोई भी व्यक्ति फोटो, वीडियो या रील डाउनलोड नहीं कर सकता है।

आगे उन्होंने डिजिटल करेंसी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह आज के दौर की सबसे ग्रोथ फुल करेंसी है। आमजन तक इस करेंसी को पहुंचाया जाएगा और इसके फायदों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। लोगों को समय समय पर मिलने वाले रिवार्ड्स के चलते यह करेंसी बाकी करेंसी से अलग है। इस दौरान राम प्रसाद महाराज, दिनेश सैनी, नवरत्न, सुनील, रामकेश, देवेंद्र, मंगल, आशा कुमावत, महेंद्र चौधरी, हीरा राम जाट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here