हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने पुलिस कांस्टेबल को पीटा

0
99

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को पीट दिया। पुलिस कांस्टेबल ने बस को स्टैंड पर नहीं खड़ी करने पर ड्राइवर को टोका था। गुस्साए ड्राइवर ने कांस्टेबल को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। वर्दी फाड़ डाली। कांस्टेबल की पिटाई कर ड्राइवर-कंडेक्टर सवारियों से भरी बस छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कस्टडी में खड़ा करवाया है।

एएसआई सुखबीर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार (31) ने मामला दर्ज करवाया था कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक पवन की ड्यूटी अजमेर रोड स्थित 200 फीट चौराहा पर लगी हुई थी। दोपहर करीब 3.50 बजे हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। 200 फीट चौराहा के पास बिना बस स्टैंड बस को रोड पर रोककर ड्राइवर सवारियां बैठाने लगा।

ट्रैफिक जाम होते देखकर कांस्टेबल पवन कुमार ने उसे बस चलाने के लिए कहा। बिना स्टैंड के सवारी बैठाने के कारण ट्रैफिक जाम होने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में आए ड्राइवर ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन को लात-घूसों से जमकर मारपीट की। मारपीट कर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। मुंह पर मुक्का मारने के चलते कांस्टेबल का होंठ फट गया।

मुंह से खून निकलने और लोगों को जमा होते देखकर सवारियों से भरी बस छोड़कर ड्राइवर व कंडेक्टर भाग निकले। पुलिसकर्मी से मारपीट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल कांस्टेबल पवन का प्राथमिक उपचार करवाया। पीड़ित पुलिस कांस्टेबल पवन की शिकायत पर ड्राइवर विकास कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कस्टडी में लेकर खड़ा करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here