जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में अल्पसख्यक समुदाय की महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि वर्ष 2021 की जुलाई में उसका निकाह अशोक नगर ,सी-स्कीम निवासी से हुआ था।
शादी के करीब 6 महीने बाद ही उसे पति के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली। समझाइश करने के बाद भी पति नहीं माना और प्रेमिका से शादी करने की इच्छा जाहिर करने लगा। जिसके बाद आरोपी पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता को परेशान करना शुरु कर दिया और पिता से दहेज के रुप में दुकान दिलवाने का दबाव बनाने लगा।
वर्ष- 2023 में पीड़िता ने परेशान होकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों के विरोध करने पर आरोपी पति ने लिखित में माफीनामा दिया और दुबारा ऐसी गलती नहीं होने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ दिन बाद ही वापस परेशान करना शुरु कर दिया।
6 जुलाई का आरोपी ने पीड़िता को तेजाब डाल कर चेहरा खराब करने की धमकी देकर खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए और तीन बार तलाक बोल कर उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पिता और भाई को दी। जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।