एक्सीडेंट में गंवाया घुटना तो चिकित्सकों ने किया पैर पर खड़ा

0
217
He lost his knee in an accident and the doctors helped him stand on his feet
He lost his knee in an accident and the doctors helped him stand on his feet

जयपुर। जयपुर शहर के एसआरके हॉस्पिटल के चिकित्सको ने एक्सीडेंट में अपने घुटने के चारों लिगामेंट गवां चुके अजमेर के 29 वर्षीय युवा को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता ने यह सर्जरी सफलतापूर्वक की। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जांचों से इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि एक्सीडेंट में टूटे चारों लिगामेंट बनाने पर ही घुटने को स्टेबल किया जा सकता है। फिर इसके बाद बॉडी से अतिरिक्त ग्राफ्ट लेकर एक ही सीटिंग में मरीज के चारों लिगामेंट रिपेयर किए।

उन्होंने बताया कि यह आर्थोस्कोपी दूरबीन की मदद से की गई। करीब तीन घंटे मरीज की सर्जरी चली एवं मरीज को तीन दिन के बाद अपने पैरों पर चलाकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों से लबरेज विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं उपकरणों के चलते मरीज के इलाज में सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here