झपट्टा मारकर तोड़ ले गया महिला के कानों के टॉप्स

0
162

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में बदमाश महिला के कानों पर झपट्टा मार कर टॉप्स तोड़कर ले गया। इससे महिला के कानों से खून बहने लग गया। घायल महिला अस्पताल पहुंची , जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि पीड़िता शिवानी हटवाल के साथ सोने के टॉप्स लूट की वारदात हुई। पीड़िता के पति जितेंद्र हटवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पत्नी शिवानी हटवाल 7 अक्टूबर को ई रिक्शा से दोपहर 3 बजे घाट की गुणी से घाटगेट की तरफ जा रही थी। रास्ते में कमल एंड कम्पनी के पास अज्ञात व्यक्ति उन के पास आया। उनके कानों के टॉप्स को झपट्टा मार के ले गया।

इस दौरान शिवानी के कान से खून भी निकला। शिवानी के चिल्लाने पर ई रिक्शा चालक और अन्य लोग भी आरोपी के पीछे भागे, लेकिन बदमाश फरार हो गया। शिवानी ने फोन कर पति को जानकारी दी। इसके बाद उनके पति ने उनका इलाज कराया। फिर थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी हैं।

ज्वैलर्स की दुकान से बदमाश ले गया तीन चांदी के ब्रेसलेट

शास्त्री नगर थाना इलाके में दुकानदार शौच करने के लिए घर पर गया तो पीछे से बदमाश ज्वैलर्स दुकान के डिस्पले में से तीन चांदी के ब्रेसलेट ले गया। पुलिस के अनुसार ललिता कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी हरिप्रसाद सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह दुकान से घर पर शौच करने गया था। एक मिनट बाद वापस आया तो दुकान में लगे डिस्पले खुला मिला। जांच की तो उसमें रखे 100-100 ग्राम के चांदी के तीन ब्रांसलेट गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here