अलवर जिले को सुद्रण प्राकृतिक खेती जिला बनाने का दिलाया संकल्प

0
206

जयपुर। श्री पिंजापुर गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में पशुपालन विभाग जिला अलवर की आत्मा योजना एक्टिविटी के अंतर्गत पांच दिवसीय पशुपालक भ्रमण कार्यक्रम के संदर्भ में अंतर्गत डॉ राजीव मित्तल की अगुवाई में 38 किसानों व पशुपालकों का दल दुर्लभ जड़ी बूटियों तथा गाय की गोबर और गोमूत्र के संयोजित प्रबंधन के माध्यम से गौशाला, गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के बारे में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक व ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ अतुल गुप्ता से गहनता से जानकारी हासिल की। डॉ. अतुल गुप्ता ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राकृतिक कृषि के राष्ट्रीय मिशन के उत्साहवर्धक रूप से कार्यान्वित करने पर जोर किया l

अवसर पर उपस्थित कृषकों व पशुपालकों ने यह प्रण लिया कि आज के बाद वह सभी प्राकृतिक खेती की ओर अपना रुख करके इस धरा और मानव जीवन को केमिकल, यूरिया व पेस्टिसाइड से मुक्त करके उन्नत किस्म की फसलों का उत्पादन करेंगे। इस अवसर पर पधारे सभी महानुभावों ने गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों व प्राकृतिक कृषि के माध्यम से असाध्य रोगों के उपचार हेतु बने हुए औषधीय पादपो के बारे में जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने सभी आकांटों का स्वागत किया तथा स्वयं सहायता समूहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एफ० पी० ओ० तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सरकार के प्राकृतिक खेती के राष्ट्रीय मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर सकते है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here