बारिश से बचने के लिए बैठा था ट्रेलर के नीचे, ट्रेलर चालक ने कुचला

0
202

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार को हुई बारिश से बचने के लिए एक युवक ट्रेलर के नीचे बैठ गया। इसी दौरान चालक टेलर को स्टार्ट करके रवाना हो गया। इससे ट्रेलर के पीछे के टायरों के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना नारायण विहार बजरंग मंडी की है। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण की ओर से की जा ही है।

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम चार गजसिंहपुरा मानसरोवर का रहने वाला 36 वर्षीय युवक शंकर लाल बारिश से बचने के लिए ट्रेलर के नीचे बैठा था। इसी दौरान चालक ने ट्रेलर स्टार्ट कर रवाना हो गया। इससे ट्रेलर के पीछे के टायरों के नीचे आने से शंकर लाल की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। सड़क पर शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक शराब पीने का आदी था और बजरी मंडी के आसपास ही दिनभर घूमता रहता था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेलर और चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here