हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या प्रकरण: सरकार की तरफ से एसआईटी गठित

0
349

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने राज्य सरकार के आदेश पर हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या की मामले की जांच के लिए ने एसआईटी (विशेष जांच दल) गठन किया है। इस एसआईटी में एडीजी क्राइम सहित सात आईजी शामिल है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने जारी किए है।

पुलिस महानिदेशक राजस्थान यूआर साहू ने बताया कि भांकरोटा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के आत्महत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठन किया है। इस एसआईटी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर इसमें पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रफुल कुमार, प्रहलाद सिंह कृष्णिया,सोहेल राजा,सीमा भारती, अशोक कुमार, पुरूषोतम, विनोद कुमार को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here