जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन में दाना शिवम हार्ट एण्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल के सहयोग से यातायात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। यातायात पुलिसकर्मियों की धूल-धुआं व प्रदूषण में लगातार ड्यूटी होने के कारण होने वाली बीमारियों के निदान व चिकित्सीय परामर्श के लिए यादगार भवन के सडक सुरक्षा एवं जागरूकता कक्ष में यातायात पुलिसकर्मियों की बीपी, शुगर व हृदय रोग सम्बन्धित अन्य जांच की गई एवं दाना शिवम हार्ट एण्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार गरसा द्वारा परामर्श दिया गया है।
- Advertisement -