स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया 157 किलो घी सीज

0
256

जयपुर । होली के त्यौहार पर शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के विभिन्न दलों की ओर से क्षेत्र में निरीक्षण एवं खाद्य नमूनी करण की कार्रवाई की गई। जिसमें मेसर्स कैला देवी डिस्ट्रीब्यूटर्स की दुकान से गोपी श्री घी का नमूना लेकर 157 किलोग्राम घी सीज किया। इसके अलावा मैसेज राधेश्याम अग्रवाल बिग शॉप मांग्यावास से खुली हल्दी पाउडर का एक नमूना,बस्सी से कानपुरी लड्डू,केसर बर्फी और केसर बाटी, सांगानेर से मिल्क केक और मिश्री मावा मिठाई जांच हेतु लिया गया, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा।

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार त्योहारी सीजन में इस विशेष अभियान के तहत मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने एवं आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए रोज इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। इन समस्त कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी,रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता, राजेश कुमार नागर और नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here