स्वास्थ्य विभाग ने की नकली घी विक्रेता पर कार्रवाई

0
278
Health department took action against fake ghee seller
Health department took action against fake ghee seller

जयपुर l राजधानी जयपुर में सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने नकली घी विक्रेता पर कार्रवाई की। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि पांच्या वाला, सिरसी रोड जयपुर स्थित अग्रवाल एंड कंपनी पर नकली सरस घी एवं कृष्णा घी मौके पर अग्रवाल एंड कंपनी के पार्टनर राजेंद्र अग्रवाल बेचते हुए पाए गए।

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने घी सारस और घी कृष्ण के असली या नकली होने की तस्दीक करने के लिए भोले बाबा मिल्क फूड के प्रतिनिधि एवं जयपुर डेयरी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलवाया।

जयपुर डेयरी के प्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद 1 लीटर के 9 पैकेट आधा लीटर के चार पैकेट और 15 किलो के 1 टिन को नकली होना बताया भोले बाबा मिल्क फूड के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे उन्होंने 1 लीटर पैकिंग 500 किलो पैकिंग के चार पैकेट एवं 200 एम एल पैकिंग के के 16 पैकेट को भी नकली होना बताया है।

मौके से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सरस घी एवं कृष्णा घी के नमूने लिए गए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस थाना करनी विहार में FIR दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है मौके पर पुलिस दल भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here