हेल्थ टॉक का आयोजन:चिकित्सकों ने किडनी रोग सहित स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर की जानकारियां साझा

0
232

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सकों ने किडनी रोग सहित स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर जानकारियां साझा की व आमजन को किडनी रोगों से बचने के उपाय बताये। इस आयोजन में रोटरी क्लब के मेम्बर्स के अलावा कई वीर महिलाओं ने भी भाग लिया जो की अपने परिजन की जान बचाने के लिए किडनी की दाता बनी व जिन्हे परिस्थियों के कारण किडनी की रिसीवर बनना पडा। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामसुंदर नोवाल ने बताया कि किडनी रोगों की जानकारी होना बहुत जरूरी है वर्तमान समय में खानपान व अन्य दिनचर्या परिवर्तन के कारण किडनी की बीमारियों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन इन सभी को हम हमारे जीवन शैली व खानपान में परिवर्तन करके रोक सकते हैं।

डॉ. डी आर. धवन ने मूत्र रोग संबधित रोगो व उनके बचाव के सुझाव बताये व कहा की अधिक पानी पिये व संतुलित भेजन लेकर आप स्वसथ जीवन जी सकते है। अस्पताल के डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक हजेला ने इस अवसर पर बताया कि किडनी रोगों की शुरुआत डायबिटीज से होती है डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो की मनुष्य को धीरे-धीरे अन्य रोगो को और धकेलती है। इसका पहला प्रभाव किडनी व आखों पर पड़ता है इसके बाद यह शरीर के अन्य अंगों को अपने चपेट में लेती है इसलिए इस कारण आधुनिक युग में खान-पान से संबंधित सावधानियां हर आदमी को बरतनी चाहिए जिससे वह अधिक समय तक स्वस्थ जीवन जी सके। इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर के प्रेसिडेंट विष्णु बिरला ने आए हुए सभी डॉक्टर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया वह साथ ही सभी श्रोताओं व रोटरी के मेंबर्स का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के हर्ष वर्धन सिंह, सुशील गोयल, अमित कुमार शर्मा, हितेश शर्मा सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here