जयपुर। प्रदेश में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। रविवार को जयपुर सहित करीब 18 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जालौर में पांच इंच दर्ज की गई। सवाई माधोपुर में देर रात घर पर बिजली गिरने से टीवी में ब्लास्ट हो गया और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी। यहां मकान ढह गया, किले की दीवार गिर गई।
घग्गर नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। श्रीगंगानगर में सड़कें दरिया बन गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, करौली, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, दौसा सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है।
ऊपरी वायुमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब व आसपास से लगे पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर सक्रिय है। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति से होकर गुजर रही है तथा सक्रिय है। राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के सक्रिय रहने से मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
सितम्बर में सामान्य से ज्यादा बारिश संभव प्रदेश में सितम्बर माह में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश भागों में सितम्बर में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। लगातार बारिश से इस बार खरीफ की फसलों को काफी नुकसन पहुंचा है। शनिवार को राज्य के हनुमानगढ़, दौसा में अतिभारी व सीकर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, सिरोही, जयपुर, जालौर ,नागौर जिलों के कुछ स्थानों भारी तथा राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश टिब्बी (हनुमानगढ़) में 127 मिमी दर्ज की गई।
जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा बारिश का दौर, पारा गिरा जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। हालांकि इस बीच सूरज की रोशनी भी देखने को मिली। बारिश के चलते जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के पारे में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी, 3 गेट खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी लगातार बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढऩे लगी है। इसके चलते बीसलपुर बांध के तीन गेट खोलकर 24040 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे पहले 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जा रही थी। वर्तमान में बीसलपुर बांध के 9 और 11 नम्बर गेट 1 और 10 नम्बर गेट 2 मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 4 मीटर पर बह रही है।