प्रदेश में फिर झमाझम बारिश, एक सप्ताह तक चलेगा दौर

0
316
rain in jaipur
rain in jaipur

जयपुर। उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने ने की प्रबल संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर , धौलपुर तथा झालावाड़ जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर तहसील में 85 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के ढाबां , हनुमानगढ़ में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर सहित 14 शहरों में बरसे मेघ,डिगोद में 65 मिमी

बुधवार को जयपुर सहित प्रदेश के 14 शहरों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश कोटा के डिगोद में 65 दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार बांरा के अंता में 54, बारां में 62, जालौर के आहोर में 51, संगरिया में 35, चित्तौड़गढ़ में 35 और जोधपुर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, हनुमानगढ़, करौली सहित अन्य शहरों में बारिश हुई। 37.9 डिग्री के साथ फतेहपुर का दिन और 29.2 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर की रात सबसे गर्म दर्ज की गई। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 20 अगस्त तक 474.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 45 प्रतिशत ज्यादा है।

जयपुर में आधा इंच से ज्यादा बारिश

जयपुर में बुधवार को आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर में बुधवार दोपहर करीब 1:45 बजे से तेज बारिश हुई। मालवीय नगर, बजाज नगर, टोंक फाटक, 22 गोदाम समेत शहर के कई इलाकों में करीब आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर जल भराव हो गया। जयपुर में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह छितराए बादल छाने के बाद धूप खिली। दोपहर बाद मौसम पलटा और काले घने बादल छाने के साथ करीब दो घंटे तक अलग-अलग हिस्सों में छितराई बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।

नदियों का जल स्तर बढ़ा, बांधों से पानी छोड़ा

बुधवार को कोटा,बारां, जालौर और भरतपुर में कई जगह तेज बारिश हुई। मध्य प्रदेश में तेज बारिश से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। इससे राजस्थान में इन नदियों पर बने बांधों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। कालीसिंध नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से प्रशासन ने कोटा के पास बने नवनेरा बैराज के 14 गेट खोलकर यहां से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा। कोटा बैराज का भी एक गेट खोलकर 2517 क्यूसेक और पांचना बांध से 437 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

बीसलपुर में धीमी पड़ी पानी की आवक, 24 घंटे में आया 4 सेंटीमीटर पानी

बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने लगी है। मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक बीसलपुर बांध में 4 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। त्रिवेणी नदी में पानी का स्तर भी लगातार कम हो रहा है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.35 से बढ़कर 313.39 आरएलमीटर दर्ज किया गया। त्रिवेणी का गेज घटकर 2.50 मीटर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here