हेरिटेज निगम पशु प्रबंधन शाखा ने बेसहारा गोवंश को भेजा हिंगोनिया गौशाला

0
162
Heritage Corporation Animal Management Branch sent the helpless cattle to Hingonia Gaushala
Heritage Corporation Animal Management Branch sent the helpless cattle to Hingonia Gaushala

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने रविवार को सड़क पर विचरण कर रही बेसहारा 10 गोवंश को पकड़ हिंगोनिया गोशाला में पहुंचा दिया। इस संबंध में हेरिटेज निगम की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि आमजन की शिकायत पर शाखा की ओर से कार्रवाई की गई, जिसमें सोडाला, रामनगर, सिविल इलाके में विचरण कर रही बेसहारा 10 गौ वंश को पकड़ कर हिंगोनिया गौशाला में पहुंचा दिया। सड़क पर विचरण रही बेसहारा गोवंश से यातायात परिवहन में समस्या आती है, दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

ऐसे में शिकायत के आधार पर रविवार को दस्ते ने सोडाला, सिविल सेवा,जमना नगर, राम नगर इलाके में अभियान चलाया और 10 गोवंश को पकड़ कर हिंगोनिया गौशाला में पहुंचाया। डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि वहीं, कार्रवाई के दौरान गौ माफिया कई बार बाधा डालने का काम करते है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्तालय को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। जिससे कि निगम कार्रवाई में परेशानी नहीं हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here