हेरिटेज निगम: गणेश चतुर्थी पर किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

0
142

जयपुर। श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था की जा रही है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर मंगलवार को उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने श्री गणेश चतुर्थी शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य ने गढ़ गणेश मंदिर से गणगौरी बाजार तक मार्ग में सफाई व्यवस्था को देखा, साथ ही बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान हवा महल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी भी निरीक्षण में साथ मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य ने दुकानदारों से डस्टबिन रखने और अतिक्रमण को हटाने के लिए समझाइश भी की। वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर मंदिरों के बाहर रंगोली बनाने और डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और अभियंता अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here