हेरिटेज निगम ने किया 500 से ज्यादा स्थानों पर किया पेचवर्क कार्य

0
128
Heritage Corporation did patchwork work at more than 500 places
Heritage Corporation did patchwork work at more than 500 places

जयपुर। बारिश में सड़कों पर हुए खड्डों से आमजन को राहत देने के लिए हेरिटेज निगम युद्ध स्तर पर पेच वर्क कार्य कर रहा है। इस संबंध में निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश चारो जोन में प्रमुख सड़कों के अलावा वार्डो में भी टूटी सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम के चारों जोन में अब तक 500 से ज्यादा रोड का पेचवर्क का कार्य हो चुका है। साथ ही निगम की इंजीनियरिंग विंग को निर्देश भी दिए कि जिन इलाकों में सीवर लीकेज समस्या हो, वहां पर समाधान कर आमजन को राहत दी जाए।

हसनपुरा नई सीवर लाइन डालने का कार्य प्रगति पर

वहीं हसनपुरा पुलिया के पास बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सीवर लाइन को बदल नई लाइन डालने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि अब तक 150 मीटर नई सीवर लाइन डाली जा चुकी है। निगम अधिकारियों को निर्देश दिए है कि गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग कर लाइन को डाला जाएं, जिससे कि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here