हेरिटेज निगम : पति पत्नी ने 68 साल बाद बनवाया जन्म प्रमाण पत्र

0
97

जयपुर। शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम की ओर से शहरी सेवा शिविर अब आमजन के लिए मददगार साबित हो रहा है। मंगलवार को सुभाष चौक इलाके में चार दरवाजा महिला पार्क में लगे कैंप में एक बुजुर्ग दंपति ने 68 साल बाद अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने दोनों को जन्म प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। सीमा चौधरी ने बताया कि चार दरवाजा निवासी बाबू खान ने 68 वर्ष की उम्र और उनकी पत्नी शरीफान ने 63 वर्ष की उम्र में अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैंप में आवेदन किया, जहां 10 मिनट में उनका सर्टिफिकेट बन गया।

बाबू खान ने बताया कि कभी जरूरत नहीं पड़ी तो उन्होंने इसके लिए प्रयास भी नहीं किया, वे मानते थे कि बहुत भीड़ भाड़ में उनका काम नहीं हो पाएगा। आज हमारे वार्ड में कैंप लगा तो सुबह निगम अधिकारी कालोनी में प्रचार कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने अपना और अपनी पत्नी के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सोची। वहीं, कायस्थों की बगीची और चार दरवाजा में लगाए गए कैंप में करीब 2345 लोगों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन किया।

कायस्थों की बगीची में महापौर कुसुम यादव ने निरीक्षण किया और जनसुनवाई की, इस दौरान मिश्र राजा जी के रास्ते निवासी संगीता गर्ग का पट्टा संबंधी कार्य भी किया गया। संगीता भी पिछले दो साल से अपने कार्य के लिए परेशान हो रही थी। संगीता गर्ग ने पट्टा नाम ट्रांसफर होने पर महापौर कुसुम यादव और निगम अधिकारियों का धन्यवाद दिया। हवामहल जोन के कैंप में विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने निरीक्षण किया और मौके पर ही जन सुनवाई कर कार्यों के निस्तारण कराए।

वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि अभी तक लगे कैंप में करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने निगम सहित अन्य विभागों की विभिन्न शाखाओं में आवेदन किया है, जिनमें कारण आठ हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। हमारी प्राथमिकता जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की है। इस कार्य में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण करने में लगे हुए है। बुधवार को कैंप वार्ड 76,77,78,83 तक ऋषि गालव नगर सामुदायिक केंद्र और वार्ड 5,6,7 तक का कैंप इन्दिरा गांधी सामुदायिक केंद्र में लगेगा।

शहरी सेवा शिविर में आमजन के लिए रहेगी ये सुविधाएं

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि शिविर में निगम से संबंधित कार्य किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, फेरोकवर रिपेयर, ब्लैक स्पॉट सही कराना, सीवरेज कनेक्शन, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टा संबंधी कार्य, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पीएम – सीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण जैसे कार्यों के आवेदन लिए जाएंगे और कैंप में ही निस्तारण प्रक्रिया जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here