हेरिटेज निगम : परकोटे में सतर्कता शाखा की सख्ती का असर, आमजन के लिए सुगम हुई राह

0
172

जयपुर। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अस्थाई अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रही है। फलस्वरूप परकोटे के बाजारों में आमजन सुगमता से आवागमन कर रहे है। उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शाखा ने सोमवार को भी कार्रवाई कर आठ ट्रक सामान जब्त किया। इस दौरान परकोटे के बाजारों में सतर्कता शाखा के जवान रात तक तैनात रहे।

उपायुक्त सतर्कता ने बताया कि सोमवार को 40 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। जिसमें बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज,संजय सर्किल, अजमेर रोड, सोडाला, रेलवे स्टेशन, हसनपुरा, सिविल लाइन,गुर्जर की थड़ी पर कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि दीवाली त्योहार के मद्देनजर सतर्कता शाखा बाजारों में विशेष अभियान चला कर जाम की समस्या को खत्म किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here