जयपुर वासियों के लिए सुनहरा मौका: क्लिक इट सीजन 3 प्रदर्शनी में विरासत कैमरे की नजर से 6 से 8 जून तक

0
130

जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर राजधानी जयपुर में एक बार फिर रंग, रूपों और रचनात्मकता से सराबोर होने को तैयार है। अगर आप फोटोग्राफी, कला और जयपुर की खूबसूरत विरासत में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है खास है। सेव अवर सिटी की अध्यक्ष अनु सोगानी ने कहा कि क्लिक इट सीजन 3 का आयोजन हाउस ऑफ हिडन ट्रेजर्स, कानोता कोर्टयार्ड, नारायण निवास पैलेस में भव्य आयोजन 6 से 8 जून तक किया जा रहा है।

सेव अवर सिटी द्वारा क्यूरेटेड और क्रिएटिव मूवीज़ द्वारा प्रस्तुत यह फोटोग्राफी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता श्री कमलेश कुमार टेकचंदानी को समर्पित है। प्रतियोगिता में 51 हजार तक के नकद पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। शीर्ष 12 विजेताओं की तस्वीरों का एक विशेष कैलेंडर भी प्रकाशित होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस आयोजन की खास बात यह है कि सुधीर कासलीवाल, सुमन सरकार, स्वाति वशिष्ठ और महेश स्वामी जैसे प्रसिद्ध फोटोग्राफर यहां मौजूद रहेंगे, जिनसे दर्शक फोटोग्राफी की बारीकियाँ भी जान सकते हैं। प्रतियोगिता में “कलर्स ऑफ इंडिया”, “स्ट्रीट लाइफ”, “हेरिटेज”, “वाइल्ड लाइफ”, “फूड”, और “नेचर स्केप” जैसी विभिन्न थीम्स पर आधारित तस्वीरें देखने को मिलेगी, जो शहर और देश की विविधता को बारीकी से दर्शाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here