जयपुर। राजस्थान क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की सूचना पर शनिवार को हनुमानगढ़ डीएसटी ने हेरोइन (चिट्ठा) के सप्लायर को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपित रोहित उर्फ काकू अरोड़ा (31) निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन खुद स्वयं नशे का आदी है और नशे की सप्लाई कर युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि राजस्थान क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर हनुमानगढ़ डीएसटी द्वारा वांछित इनामी आरोपी रोहित और काकू को पकड़ा गया।
गौरतलब है कि 31 वर्षीय रोहित उर्फ काकू अरोड़ा हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 56 का रहने वाला है। वह खुद नशे का आदी है और पिछले लम्बे समय से हेरोइन (चिट्टा) के धंधे में सक्रिय था। टीम को सूचना मिली थी कि वह न केवल स्मैक बेचता है, बल्कि नए युवकों को भी इस नशे की लत में फंसा रहा है। आरोपी के बारे में टीम को प्राप्त आसूचना की पुष्टि होने के बाद धरपकड़ की कार्रवाई की गई।
21 जुलाई 2025 को हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ में उसने अपना नाम भगवती उर्फ गुनगुन बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके हैंडबैग से 21.05 ग्राम हेरोइन और 19 हजार रूपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में भगवती ने बताया कि यह हेरोइन उसके पति रोहित उर्फ काकू ने दी थी।
जिसे वह एक ग्राहक को बेचने के लिए इंतजार कर रही थी। उसने यह भी बताया कि बरामद 19 हजार रुपये भी उसके पति द्वारा बेची गई हेरोइन की ही रकम है। इसके बाद से ही रोहित उर्फ काकू फरार चल रहा था और उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एएसपी शर्मा और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कांस्टेबल चालक सुरेश की विशेष भूमिका और एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल रतिराम, और चालक सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
इस ऑपरेशन में हनुमानगढ़ डीएसटी की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभारी पुलिस निरीक्षक हनुमाना राम के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुखविंदर, कांस्टेबल साहबराम, जोतराम, रिंकू, देवकरन चोटिया, पवन और कांस्टेबल चालक धीर सिंह ने मिलकर रोहित उर्फ काकू को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह गिरफ्तारी पुलिस के आपसी समन्वय और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है।