एचएच राजमाता पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड 2024:वॉटरमेट स्टॉलियंस इंडिया टीम रही विजेता

0
488

जयपुर। वॉटरमेट स्टॉलियंस इंडिया ने जीता एचएच राजमाता पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड एग्जिबिशन मैच का आयोजन शनिवार को राजस्थान पोलो क्लब में किया गया। यह मुकाबला वॉटरमेट स्टेलियंस इंडिया और टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच हुआ, जिसमें टीम वॉटरमेट स्टॉलियंस इंडिया 5-4 स्कोर से विजेता रही। वहीं मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब करण थापर ने जीता। इस अवसर पर दियाकलर, चेयरमैन, राज कुमार टोंग्या मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता टीम को शील्ड प्रदान की।

विजेता टीम से जैसल सिंह और कुलदीप सिंह राठौड़ ने 2-2 गोल किए। एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ऑफ जयपुर ने 1 गोल किया। टीम में शमशीर अली भी शामिल रहे। वहीं टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के लिए गोंची बरनाल ने 2 गोल, करण थापर और लांस वाटसन ने 1-1 गोल किया। टीम के अन्य खिलाड़ी में मनोलो एफ लोरेंटे भी शामिल थे।

जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप का फाइनल

राजस्थान पोलो ग्राउंड पर रविवार को शाम 4 बजे से जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप के लिए फाइनल मैच आयोजित होगा। फाइनल के लिए टीम कैरेसिल अरावली पोलो और विमल एरियन अचीवर्स के बीच मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here