“हाय जिंदगी” 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

0
35

मुंबई : युवाओं की सोच और उनकी आधुनिक जीवनशैली पर आधारित फिल्म “हाय जिंदगी” अब 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। निर्माता सुनील अग्रवाल और निर्देशक अजय राम द्वारा बनाई गई इस फिल्म में गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी, सोमी श्री, दीपांशी, ऋषभ शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। पूरी तरह तैयार यह फिल्म अब रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को बेताब है।

सी.आर. फिल्म्स और सुनील अग्रवाल फिल्म्स के बैनर तले बनी हाय जिंदगी में फिल्म का एक बड़ा आकर्षण है मथुरा में शूट किया गया गीत “कान्हा की मुरली बाजे”, जिसे राजनंदनी शर्मा और आदित्य राज शर्मा ने गाया है। यह गीत दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति कराएगा।

निर्देशक अजय राम के मुताबिक हाय जिंदगी आज के महानगरों में रहने वाली चार मॉडर्न लड़कियों की कहानी है, जो युवा पीढ़ी की सोच और लाइफस्टाइल को उजागर करती है। हाल ही में अजय राम ने अपना खुद का ओटीटी ऐप “सीआरएफ स्टूडियोज” भी लॉन्च किया है।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here