जयपुर। सोडाला थाना इलाके में एक शातिर आरोपित ने अपनी पहचान छुपाते हुए युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और दोस्ती कर मिलने का झांसा दिया। जिसके बाद शातिर युवक ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शातिर बदमाश ने युवती को शादी का झांसा दिया और अलग -अलग जगहों पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राजेश शर्मा के बताए अनुसार इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती का आरोप है कि आरोपित युवक से उसकी मुलाकात वर्ष -2024 मे हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर झूठ बोलकर उससे दोस्ती कर ली। दोस्त बनाने पर एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू कर दिया।
जून-2024 में आरोपी ने मिलने के बहाने उसे सोडाला इलाके में स्थित होटल में बुलाया और होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और पिछले एक साल से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शादी के लिए पीड़िता ने आरोपित की जानकारी जुटाने पर पहचान छिपाने का पता चला। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिचित ने घर में घुसकर किया विवाहिता से दुष्कर्म
शिवदासपुरा थाना इलाके में विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच कर रहे एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता का आरोप है कि परिचित होने के कारण आरोपित युवक से बातचीत होती रहती थी। 14 अगस्त को वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान परिचित युवक घर पर आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपी ने गाली -गलौच करते हुए बदनाम करने की धमकी दी। परिजनों के घर लौटने पर विवाहिता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपित परिचित के खिलाफ दुष्कर्म आर एससीएटी एक्ट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है।