हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव: हाईकोर्ट एसोसिएशन में अध्यक्ष बने प्रहलाद शर्मा तो महासचिव पद पर सुशील पुजारी ने जीत हासिल की

0
585
High Court Association Elections
High Court Association Elections

जयपुर। हाईकोर्ट एसोसिएशन के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित हो गए हैं। हाईकोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रह्लाद शर्मा ने जीत हासिल की हैं। उन्होंने महेंद्र शांडिल्य को 237 वोटों से हरा दिया है। वहीं महासचिव पद पर सुशील पुजारी जीते हैं,जिन्होंने डॉ संजय खेदड़ को 130 वोटों से हराया।

इसके साथ उपाध्यक्ष पद पर निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव निर्वाचित हुए हैं। संयुक्त सचिव के पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर योगेश कुमार टेलर,सामाजिक सचिव के पद पर मीनू वर्मा,लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर ललित गौतम, जॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर आशिमा माथुर का निर्वाचन हुआ।

दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि यह मुद्दों और साथियों के विश्वास की जीत है। वह लोगों को नमन करते है और उनके विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी के पदों पर भी आठ लोगों का निर्वाचन हुआ। निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी डॉ सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और विनोद गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर और सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को हुए थे।

इस दौरान जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 87.38 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 वोटर थे। वहीं सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर में 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 5,473 अधिवक्ताओं में से 4,529 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here