हाईकोर्ट जज के रीडर के साथ मारपीट

0
159

जयपुर। श्याम नगर थाना थाना इलाके में हाईकोर्ट जज के रीडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित के थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि मारपीट में पीड़ित रीडर के कान में दर्द होने पर उनका मेडिकल कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि अजमेर रोड पर रहने वाले पीड़ित मानवेंद्र सिंह महिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह हाईकोर्ट में जज का रीडर और वह सुबह घर से बाइक से निकला था। कमला नेहरू पुलिया से उतरने के दौरान उनके पास से एक कार निकली । कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारने का प्रयास किया। इससे वह डिवाइडर से टकराते-टकराते बच गए। इस पर बाइक सवार दो युवक और दो युवती कार लेकर आगे बढ़ गए।

पीड़ित ने बाइक चलाई और कार के पास लेकर गए तो कार सवार युवक ने दो बार बाइक को टक्कर मारने का प्रयास किया। फिर साइड दबा कर उसने जबरन बाइक रुकवाई। इसके बाद कार से दो युवक नीचे उतरे एक ने मुकेश का हाथ पकड़ा। दूसरे ने उसे दो थप्पड़ मार दिए। इस से मुकेश के कान में गहरी चोट लगी। कार सवार घटना के बाद मौके से भाग निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here