जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराये पर अलग-अलग लग्जरी गाड़ियां लेकर हॉस्टलो से मोबाइल चोरी करने वाला हाई-प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ने छह बार वारदात कर दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। साथ ही आरोपी के पास से चोरी किए गए सौलह मोबाइल बरामद किए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराये पर अलग-अलग लग्जरी गाड़ियां लेकर हॉस्टलो से मोबाइल चोरी करने वाले हाई-प्रोफाइल चोर पवन बिजारणियां निवासी धोद जिला सीकर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किए गए सौलह मोबाइल बरामद किए है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित रेन्टल ब्रोकरों से लग्जरी वाहन किराये पर लेता है तथा उसके बाद वाहनों की नम्बर प्लेट बदल लेता था।
जिसके बाद जयपुर में गुर्जर की थड़ी के आस पास में काफी बॉयज पीजी होने के कारण अलसुबह के समय इलाके में घूमता रहता था तथा किसी भी पीजी का मैंन गेट खुला देखकर उसके सामने वाहन पार्क कर देता तथा मोबाइल फोन पर बात करता हुआ अन्दर पीजी में चला जाता। गर्मी होने के कारण विद्यार्थी रूम का गेट खोलकर गहरी नींद में सोते रहते है।
इसी का फायदा उठाकर अल सुबह आरोपी आसानी से मोबाइल उठाकर पी जी से बाहर आ जाता तथा पूर्व से पार्क की हुई अपनी किराये की गाडी लेकर चला जाता था। गाडी के नम्बर सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के डर से असल नम्बर प्लेट हटा लेता था। मोबाइलों को ले जाकर सीकर में अलग-अलग स्थानों पर औने पौने दामों में बेच देता है और मिले रुपयों से लग्जरी लाइफ के शौक पूरा करता ।




















