तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्करः ससुर-बहू की मौत

0
314

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरसौरा थाना इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ससुर-बहू की मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि ससुर अपनी बहू को बीएड की परीक्षा दिलवाने ले जा रहे था। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित अलवर-बहरोड़ स्टेट हाईवे (52) पर बानसूर के हरसौरा में हादसा हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। व हीं इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना इलाके के गांव माजरा अहीर के स्टेट हाईवे-52 पर मंगलवार सुबह छह बजे सुबह यह हादसा हुआ था। जहां माजरा गांव निवासी सुभाष यादव (48) अपनी बहू पूजा (23) पति मुनेश यादव को बीएड फाइनल की परीक्षा दिलाने बहरोड़ के भिटेड़ा गांव जा रहे थे। इस दौरान घर से निकलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुभाष यादव और बहू पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हरसौरा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नांगल खोडिया की पूजा यादव की शादी माजरा गांव निवासी मुनेश यादव से डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उसके एक छह महीने का बच्चा है। पूजा बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा दे रही थी। मुनेश यादव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ खेती-बाड़ी करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here