जयपुर। टोंक रोड स्थित आजाद नगर में सोमवार देर रात 11 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने जमकर आंतक मचाया और कई राहगीरों को कुचलने का प्रयास किया। राहगीरों ने तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार को रोकने के लिए उस पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए । लेकिन कार चालक ने उसकी रफ्तार ओर बढ़ा दी।
जिसके बाद उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक आगे वाले टायर में फंस गई और तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर को रुकना पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में धुत कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सांगानेर थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर को जब्त कर चालक राजकुमार उर्फ राजू (40) ,खैरथल ,तिजारा अलवर निवासी को हिरासत में ले लिया।
करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत फॉर्च्यूनर कार चालक ने आजाद नगर में करीब 6-7 लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। वहीं चार दुपहिया वाहनों को क्षतिगस्त कर दिया। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर कार चालक ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन एक बाइक फॉर्च्यूनर कार के आगे वाले टायर में फंस गई और तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर को रुकना पड़ा । जिसके बाद भी कार चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोगों ने फॉर्च्यूनर कार पर लाठी -डंडे -पत्थर से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।




















