जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक से जहरखुरानी कर लूटपाट करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने बातों में उलझाकर नशीला बिस्किट खिलाकर पेंट की जेब में रखे 51 हजार रुपए और मोबाइल निकालकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए पकडा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक से जहरखुरानी कर लूटपाट करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर आरोपित राजू यादव उर्फ रघुवीर सिंह (50) निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मिली नशे की गोलियों व सामान को जब्त किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित राजू यादव उर्फ रघुवीर सिंह हिस्ट्रीशीटर है। पूर्व में भी जहरखुरानी के मामले में कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ में उसने ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा तक हाईवे पर जाने वाली बसों में दर्जनों जहरखुरानी की वारदात करना कबूल किया है।
जांच अधिकारी एएसआई कैलाश चन्द ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले राहुल कुमार वर्मा (22) ने मामला दर्ज करवाया था कि शनिवार शाम वह जयपुर से ग्वालियर जाने के लिए रोटरी सर्किल पर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान करीब 40 साल का व्यक्ति आकर उसके पास बातचीत करने लगा और फिर मीठी-मीठी बातें कर उसे आने-जाने के बारे में पूछने लगा। कुछ देर बाद बातों में लेकर बिस्कुट खिला दिया। बिस्कुट में जहर मिला होने के कारण वह खाते ही बेहोश हो गया।
बेहोश होने के बाद उसकी पेंट की जेब में रखे 51 हजार रुपए व मोबाइल निकालकर फरार हो गया। लोगों ने बेहोशी की हालत में पड़े मिलने पर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया करवाया। रविवार को होश आने पर जहरखुरानी की वारदात का पता चला। इस संबंध में थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ जहरखुरानी कर लूट करने वाले बदमाश पकडा।




















