शेखावाटी फाउंडेशन का होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव आज

0
188
Gangaur fast on 11th April
Gangaur fast on 11th April

जयपुर। शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्पित “शेखावाटी फाउंडेशन” की ओर से सोमवार सायं 7 बजे पारीक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

शेखावाटी, जिसे राजस्थान का ओपन आर्ट गैलरी भी कहा जाता है, अपनी भव्य हवेलियों, दीवारों पर बनी अद्भुत पेंटिंग्स, शिल्पकला, लोककथाओं और पारंपरिक उत्सवों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण एवं इसके सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में शेखावाटी फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत है।

इस विशेष अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने कहा शेखावाटी फाउंडेशन का उद्देश्य इस क्षेत्र की समृद्ध धरोहर को संरक्षित करना और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत बनाए रखना है।

संस्था के मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा ने कहा शेखावाटी फाउंडेशन अपने समाज के लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को साझा कर सकते हैं।

राष्ट्रीय महासचिव गजानंद शर्मा ने कहा हमारा प्रयास शेखावाटी की धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का है । फ़ाउंडेशन शेखावाटी क्षेत्र की कला संस्कृति एवं धरोहर को संरक्षित रखने के साथ ही पर्यटन शिक्षा एवं रोज़गार के लिए नये आयाम स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन स्तर पर विकसित करने हेतु कृत संकल्प है । शेखावाटी क्षेत्र में अंडरग्राउंड वाटर की कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं वैकल्पिक कृषि पर अनुसंधान को अहमियत देगा। क्षेत्र में लोगों का पलायन ना हो इस पर गहन स्तर पर कार्य किया जाएगा।

संस्था के संयोजक हरी शर्मा जी ने कहा कि शेखावाटी फाउंडेशन सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए समाज के हित में अपनी सेवाएं प्रदान करता है और आगे भी ऐसे प्रयासों में सक्रिय रहेगा। इस आयोजन में ढप-चंग, पारंपरिक लोकगीत-संगीत, एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी, जो शेखावाटी की अनूठी लोक धरोहर और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन करेंगी।

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक शेखावाटी समाज के सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित होकर उत्सव का आनंद लेंगे। कार्यक्रम के दौरान शेखावाटी फाउंडेशन के उद्देश्यों, गतिविधियों, और शेखावाटी की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं शेखावाटी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here