बिहार समाज संगठन के होली मिलन समारोह आयोजित हुआ

बिहार समाज संगठन की ओर से वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड होटल रितु पैलेस पर मीटिंग रखा गया । बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया ।

0
354
Holi meeting ceremony of Bihar Samaj Sangathan was organized
Holi meeting ceremony of Bihar Samaj Sangathan was organized

जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड होटल रितु पैलेस पर मीटिंग रखा गया । बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया ।

जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार के लिए विचार विमर्श किया गया । इसी के साथ होली मिलन समारोह के आयोजन भव्य रूप से किया गया । समय शाम 4 बजे से करीब 6 बजे तक आयोजन हुआ । जिसमें मंत्रिमंडल के उपस्थित सदस्य विस्तार इस प्रकार रहा सुशील कुमार सिन्हा अरविंद ओझ ,संजीव मिश्रा , चंदन रावत , बजरंगी झा ,देवेंद्र मंडल, दिवाकर राय, राम आशीष प्रजापति, राणा प्रताप चंन्द्रवंसी , सत्येन्द्र यादव, नोखे लाल महतो, रंजित पटेल, संजय मिश्रा, एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

जिसमें सभी मंत्री मंडल के सदस्यों ने एक शूर कहा कि हम लोग कंधे से कंधे मिलाकर काम करने का वादा किया है । होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी।उपस्थित सभी सदस्यों को समाज के प्रदेश महामंत्री चंदन मंडल ने धन्यवाद ज्ञापित दिया । बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here