माथुर सभा का होली मिलन समारोह आयोजित

0
331

जयपुर। माथुर सभा जयपुर की ओर से माथुर समाज के सदस्यों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन एमआई रोड स्थित एक होटल में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सर्व समाज के सदस्य एकत्र हुए और उल्लासपूर्वक होली का आनंद लिया। सभा के महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर और अवधेश माथुर ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिए होली गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा माहौल नृत्य और गीत-संगीत से गूंज उठा। सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर ने अपने स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष के.एन. माथुर, जनरल अनुज माथुर और पूर्व महासचिव प्रदीप माथुर एवं संयुक्त सचिव अवधेश माथुर मौजूद रहे। इसके बाद अंताक्षरी प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभा के कोषाध्यक्ष हेमेंद्र माथुर ने बताया कि माथुर सभा की समाजसेवा प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए जरूरतमंद कायस्थ परिवारों, विधवाओं और विद्यार्थियों के लिए अनुदान राशि प्रदान की गई। इस सहायता से संगठन की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और धनराशि समाज हित में खर्च की जाएगी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होली थीम पर आधारित हाउजी रहा, जिसका संचालन सांस्कृतिक सचिव मधु माथुर ने किया। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी होली गीतों पर नृत्य कर भारतीय संस्कृति का आनंद लिया। मंच संचालन प्रीतिका ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here