श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अवकाश घोषित

0
452

जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शास्त्री कोसलेन्द्रदास ने बताया कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने 22 जनवरी को कुलपति के विशेषाधिकार से विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है।

कुलपति प्रो. दुबे ने बताया कि शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी 22 जनवरी को श्रीराम की उपासना एवं आराधना के साथ ही अयोध्या से श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देख सकेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here