होलिस्टिक फिटनेस इवेंट पन्द्रह अगस्त को

0
59
Holistic fitness event on 15th August
Holistic fitness event on 15th August

जयपुर। इस स्वतंत्रता दिवस (पन्द्रह अगस्त) को जयपुर न केवल अपने राष्ट्रीय की आज़ादी मनाएगा। बल्कि ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) द्वारा आयोजित होलिस्टिक फिटनेस इवेंट में अपनी आंतरिक शांति और स्वास्थ्य की ओर एक कदम भी बढ़ेगा।

जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र कातिल इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पारंपरिक और आधुनिक उपचार पद्धतियों को मिलाकर एक गहन अनुभव प्रदान करेगा। इसमें वाटर आइस थेरेपी, साउंड बाउल हीलिंग, म्यूजिक व डांस थेरेपी, क्लिपिंग थेरेपी, और योग एवं ध्यान जैसी सेशन शामिल होंगे जो शरीर, मन और आत्मा को पुनः ऊर्जा देने के लिए तैयार किए गए हैं।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में युवा उद्यमियों का टॉक शो और एक सम्मान समारोह भी शामिल हैं। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही जागरूक जीवनशैली और सामूहिक विकास को बढ़ने और जैविक उत्पाद स्टॉल, होलिस्टिक परामर्श और इको-फ्रेंडली गिवअवे इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here