गृह रक्षा विभाग का टी-20 रणक्षेत्र: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ आज से

0
51
Corporate Box Cricket League, a game-changing initiative by JHW for health and wellness on 30th August
Corporate Box Cricket League, a game-changing initiative by JHW for health and wellness on 30th August

जयपुर। राजस्थान गृह रक्षा विभाग अपने कर्मचारियों के बीच खेलकूद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी संभागों और सीमा गृह रक्षा दलों की टीमें हिस्सा लेंगी।
महानिदेशक और महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 17 अक्टूबर तक जयपुर के रेल्वे ग्राउंड गणपति नगर और विनायक ग्राउंड बिन्दायका में किया जाएगा।

इस आयोजन में कुल 08 टीमें भाग लेंगी, जिनमें 07 संभाग स्तर की टीमें अजमेर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, और बीकानेर और 01 सीमा गृह रक्षा दल की टीम शामिल है। प्रतियोगिता का उद्घाटन और मैच महानिदेशक मालिनी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।

सीमा गृह रक्षा दल की ट्रायल

राज्य स्तरीय मुकाबले से पहले खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चार सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की टीमों के बीच मैच बाड़मेर में 06 से 08 अक्टूबर तक आयोजित हुए। इन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर सीमा गृह रक्षा दल की टीम तैयार की गई है, जो अब संभाग स्तर की टीमों को चुनौती देगी।

डीजी अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता गृह रक्षा कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा टीम भावना को मजबूत करने की दिशा में विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here