जयपुर। ज्योति नगर थाना पुलिस ने धारीवाल चैम्बर लालकोठी में स्थित अननोन कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का रेड मारी है। पुलिस जानकारी के अनुसार कैफे की आड में ग्राहकों को हुक्के की सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का पी रहे 12 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया है और साथ ही हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राजर्षि राज ने बताया कि ज्योति नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धारीवाल चैम्बर लाल कोठी में स्थित अननोन कैफे में अवैध रूप से ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए हुक्का पी रहे 12 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट में 2 हजार 400 रुपये का चालान किया गया और साथ ही हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।