ट्रैक्टर और कार में भीषण टक्कर

0
245

जयपुर। शिवदासपुरा इलाके के हाइवे 52 स्थित पुलिया पर शुक्रवार दोपहर को ट्रेक्टर और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेक्टर 3 हिस्सों में टूटकर बिखर गया और कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार उछलकर पुलिया से नीचे गिर गया और इस दौरान वह गंभीर घायल हो गया जिससे तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत मौत घोषित कर दिया।

मृतक रमेश चंदलाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है कि कार जयपुर से चाकसू की ओर जा रही थी। पुलिया के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रेक्टर से कार की भिड़ंत हो गई। इस दौरान यह बाइक सवार भी चपेट में आ गई। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here