जयपुर। जालूपुरा में गुरुवार को एक मकान में अचानक आग लग गई। आग से कमरें में रखा कलर-पेंट और कपड़े जलकर स्वाहा हो गया। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस मकान में रह रहा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। आग से यहां पर भगदड़ मच गई थी।
पुलिस के अनुसार जालूपुरा में एमआई रोड पर स्थित मकान नम्बर 193 में शाम करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से कमरें में रखे कलर-पेंट में आग लग गई। आग से कलर-पेंट के साथ कपड़े व अन्य सामान जल गया। परिवार में आगामी समय में शादी का समारोह का आयोजन होना है। इसी को लेकर मकान में रंग-पुताई का काम चल रहा था। तैयारियों के बीच आग से परिवार में खलबली मच गई थी।